लक्ष्मण ने ड्रेसिंग रूम में वैभव सूर्यवंशी को रोते हुए देखा, फिर ऐसे बदली इस 14 साल के लड़के की किस्मत!

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को दुनिया ने तब जाना जब उसे आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में RR की टीम ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी शतक ठोककर उसने दिग्गज क्रिकेटरों का अपना दीवाना बना दिया. RR के इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की तूफानी पारी खेली थी. वैभव को आईपीएल में कैसे चुना गया, इसके पीछे एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का बहुत बड़ा योगदान है. सबसे पहले लक्ष्मण ने बिहार के इस खिलाड़ी की प्रतिभा को पहचाना था.
जब ड्रेसिंग रूम में रोने लगे थे वैभव सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी की वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात BCCI के अंडर-19 वन डे चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. वैभव को बिहार के एक जिला टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद इस बड़े मैदान पर मौका मिला. इस दौरान लक्ष्मण ने उनकी प्रतिभा को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर-19 सीरीज के लिए चुना. लेकिन इंडिया बी के लिए खेले गए एक मैच में वैभव 36 रन पर आउट हो गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे थे.
वैभव के कोच मनीष ओझा ने पिछले साल एक इंटरव्यू में बताया था कि एक मैच में वैभव 36 रन पर आउट हो गए थे. इस पर वह ड्रेसिंग रूम में रोने लगे. जब लक्ष्मण ने यह देखा, तो वह वैभव के पास गए और कहा था, “हम सिर्फ रन नहीं देखते, हम ऐसे खिलाड़ी चाहते हैं जो लंबे समय तक कमाल करें.” लक्ष्मण ने वैभव की क्षमता को बहुत जल्दी पहचान लिया था, बीसीसीआई ने भी उनका समर्थन किया है.
लक्ष्मण ने राहुल द्रविड़ से की सिफारिश
पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने वैभव की प्रगति पर दो साल तक नजर रखी और फिर राजस्थान रॉयल्स के कोच राहुल द्रविड़ को उनकी सिफारिश की. उनकी सिफारिश की वजह से ही वैभव को टीम में जगह मिली. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने वैभव को तराशना शुरू किया. टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ वैभव ने आईपीएल में डेब्यू किया और शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का जड़कर अपनी प्रतिभा का सबूत दे दिया. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जड़कर उन्होंने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है.