
भिवानी, (ब्यूरो): स्थानीय जी लिट्रा वैली स्कूल ग्राउंड में लॉयर्स क्लब भिवानी व टीम हांसी बार के बीच टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ टॉस के साथ किया गया। हांसी टीम बार ने कप्तान विशाल मित्तल की देखरेख में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। लॉयर्स क्लब भिवानी टीम ने कप्तान सुमीत तंवर के नेतृत्व में बेहतर बल्लेबाजी की। हांसी बार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 152 रन का लक्ष्य रखा। लॉयर्स क्लब भिवानी टीम ने रमन तंवर व मनीष लूथरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 88 रन की साझेदारी की, रमन तंवर ने 62 रन,मनीष लूथरा ने 35 रन व पीयूष वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 18 बाल में 37 रन बनाए, कप्तान सुमित तंवर ने शानदार प्रदर्शन किया और बेस्ट बॉलर रहे 2 विकेट भी झटके, तथा लॉयर्स क्लब भिवानी ने टीम शानदार बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर हांसी टीम बार को कड़ी मात देते हुए 16.4 ऑवर में 155 रन बनाकर जीत हासिल की। इस अवसर पर टीम के सदस्य व भिवानी बार के सचिव पदाधिकारी विनोद भारद्वाज भी उपस्थित रहे उनके अलावा पंकज शर्मा ,प्रदीप लोहान, गौरव, सुरेश सोनी, रीतिक, पवन आर्य, रजनीश , सुरेन्द्र तंवर, अजय शर्मा, विकास नागर, पियुष वर्मा, रमन तंवर, विरेन्द्र शेखावत , मनीष लुथरा, अजय शर्मा, राजेश आर्य, सुरेश सोनी, कुनाल , मलकीत सिंह समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी व हांसी बार के उपप्रधान तथा सचिव उपस्थित रहे।