दिल्ली
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी रंगदारी, न देने पर व्यापारी के घर फायरिंग, दिल्ली में हड़कंप

पश्चिम विहार के बाद ईस्ट दिल्ली के विनोद नगर में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप मच गया. बीते सोमवार रात करीब 12 बजे विनोद नगर में रहने वाले एक व्यापारी के घर बदमाशों ने फायरिंग की. फायरिंग का आरोप लारेंस बिश्नोई गैंग पर लगा. बताया जा रहा है कि लारेंस बिश्नोई गैंग ने व्यापारी से रंगदारी मांगी थी, लेकिन व्यापारी ने रंगदारी के पैसे नहीं दिए, जिसके बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल व्यापारी को पुलिस सुरक्षा प्रदान कर दी गई है.
खबर अपडेट की जा रही है.




