स्पोर्ट्स

हलवासिया की छात्रा लावण्या ने एशिया बुक ऑफ रिकाड्र्स में करवाया अपना नाम दर्ज।

भिवानी, (ब्यूरो): हलवासिया विद्या विहार की छात्रा लावण्या ने दैनिक व्यायाम दिनचर्या के रूप में स्टेडियम ट्रैक पर अधिकतम दूरी तय करने का रिकॉर्ड बनाया। छात्रा लावण्या ने 3 मार्च 2024 एवं 11 मार्च 2024 को हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित फरीदाबाद एवं रेवाड़ी मैराथन में 10 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी। छात्रा ने फरीदाबाद मैराथन में एक घंटा 06 मिनट 43 सेकंड में 10 किलोमीटर दौड़ व रेवाड़ी मैराथन में एक घंटा 01 मिनट व एक सेकंड में 10 किलोमीटर दौड़ पूरी की। छात्रा ने 11 वर्ष 3 महीने और 5 दिन की उम्र में ताऊ देवीलाल स्टेडियम गुरुग्राम में ट्रैक पर 15 किलोमीटर की दूरी 1 घंटे 22 मिनट और 43 सेकंड में पूरी की। जिसकी पुष्टि 4 नवंबर 2024 को हुई।पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय से छात्रा अपने विद्यालय में अभ्यास कर रही है। शानदार मेहनत के फलस्वरुप लावण्या का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉड्र्स में शामिल किया गया तथा साथ में मेडल, प्रमाण पत्र व बुक देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय पधारने पर विद्यालय प्रशासक द्वारा छात्रा लावण्या को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रशासक डॉ शमशेर सिंह अहलावत एवं प्राचार्य विमलेश आर्य ने लावण्या को बधाई देते हुए उसके शानदार प्रदर्शन हेतु प्रशंसा की।खुशी के इस अवसर पर विभाग प्रमुख अलेक्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार ,सुवीरा गर्ग तथा स्टाफ सदस्यों ने भी छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Back to top button