मौसी के घर गए युवक की हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा, पकड़े गए 3 आरोपी

करनाल : करनाल जिले में बीते दिन मामूली कहासुनी में युवक की हत्या की गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद तरावड़ी थाना इंचार्ज राजपाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रोहित गांव सौकड़ा में अपनी मौसी के घर गया हुआ था जोकि रात को रोहित मौसी के लड़कों के साथ सौकड़ा से रजवाहा पर घूमने गया था। तभी पकड़े गए आरोपियों के साथ रोहित की मामूली कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद उन तीनों ने लाठी डंडों से रोहित के सिर पर वार कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया, जिसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों में उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और हत्या में इस्तेमाल किए गिए लाठी डंडे बरामद करेगी।