हरियाणा

बड़ी कार्रवाई: गुरुग्राम में 8 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, Fake Documents बरामद

गुरुग्राम : गुरुग्राम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की जांच के दौरान 8 बांग्लादेशियों को काबू किया है। इन लोगों ने जो भारतीय दस्तावेज दिखाए, वे फर्जी पाए गए। अब इन्हें उनके देश वापस भेजा जाएगा। अभी और संदिग्ध लोगों की जांच की रही है, जिनमें और भी बांग्लादेशी नागरिक मिलने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि डिटेन किए गए संदिग्ध लोगों को रखने के लिए शहर में चार स्थानों पर विशेष होल्डिंग सेंटर बनाए गए हैं। पुलिस ने सेक्टर-40 के कम्युनिटी सेंटर में 40, सेक्टर-10 के कम्युनिटी सेंटर में 47, बादशाहपुर के कम्युनिटी सेंटर में 100 और मानेसर के कम्युनिटी सेंटर में 30 लोगों को डिटेन किया हुआ है।

पुलिस ने मकान मालिकों को दिए ये निर्देश  

जांच में सामने आया है कि कई बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों ने गुरुग्राम का स्थानीय पता देकर आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवा लिए हैं। इनमें से अधिकांश ने किराए के मकानों का पता इस्तेमाल किया है। पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे किराएदारों की पूरी जांच और पुलिस सत्यापन के बाद ही मकान किराए पर दें।

Related Articles

Back to top button