हरियाणा

हरियाणा में बड़ा हादसा, गुजरात के 3 पुलिसकर्मियों की मौत

डबवाली: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां सिरसा जिले के डबवाली के गांव शेरगढ़ के पास भारत माला एक्सप्रेसवे पर सड़क पर खड़े ट्रक में गुजरात पुलिस की गाड़ी जा टकराई। हादसा अलसुबह करीब 5 बजे हुआ। गुजरात पुलिस की यह टीम लुधियाना में पोस्को एक्ट के एक मामले की जांच करने जा रही थी। हादसे में 3 पुलिस कर्मियों को मौत हो गई। जबकि एक पुलिस कर्मी घायल हुआ है।

मृतकों की पहचान घनश्याम, सुनील, रविंद्रा के रूप में हुई है। घायल जेपी सोलंकी है जिन्हें डबवाली के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button