पंजाब से हरियाणा आ रहे परिवार पर हुआ भयानक हादसा, जान बची बाल-बाल

टोहाना : देर रात्रि नेशनल हाईवे 148बी के चंडीगढ़ रोड पर ओवरब्रिज के पास अंधेरा होने व साइन बोर्ड न होने से एक गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई जिससे कार चालक को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि गाड़ी पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था। कार चालक ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है तथा साइन बोर्ड लगाने की मांग की है।
गाड़ी चालक ने बताया कि वह पंजाब के पातड़ा से टोहाना में परिवार सहित शादी में भाग लेने के लिए आया था लेकिन ओवरब्रिज से नीचे उतरने तक अंधेरा पसरा हुआ था जिसके बाद गाड़ी नीचे आकर डिवाइडर पर चढ़ गई जिससे गाड़ी का टायर और रेडिएटर फट गया। उसने बताया कि स्थानीय लोग भी यही बता रहे है इस रोड़ पर तीन चार हादसे हो चुके है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया है। आगामी समय में धुंध का मौसम आ रहा है यदि साइन बोर्ड नहीं हुए तो बड़ा हादसा भी सकता है। नेशनल हाईवे जैसे मार्गों पर प्रशासन को ऐसी लापरवाही नहीं करनी चाहिए जो किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है।




