राष्ट्रीय

सिक्किम में भूस्खलन: 4 की मौत, 3 लापता; उफान पर नदियों ने बहाए कई घर

पहाड़ों पर आसमान से आफत बरस रही है. पहाड़ी राज्यों से लगातार बादल फटने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. अब शुक्रवार को तड़के सिक्किम में भूस्खलन की घटना घटी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस स्थानीय लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है.

पश्चिमी सिक्किम के यांगथांग निर्वाचन क्षेत्र के अपर रिम्बी से भूस्खलन की ये घटना सामने आई है. भूस्खलन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस टीम ने स्थानीय ग्रामीणों और एसएसबी के जवानों के साथ मिलकर, बाढ़ग्रस्त ह्यूम नदी पर पेड़ों की लकड़ियों से एक अस्थायी पुल बनाया और प्रभावित क्षेत्र से लोगों को निकालने की कोशिश की. इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं को निकालने में कामयाबी भी हासिल की.

एक महिला की इलाज के दौरान मौत

SP गेजिंग शेरिंग शेरपा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन की चपेट में आकर 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं को नदी से रेस्क्यू करने के बाद तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. इसके अलावा तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

ह्यूम नदी में उफान से घरों में घुसा पानी

इसके साथ ही SP गेजिंग शेरिंग शेरपा ने ये भी बताया कि भारी बारिश की वजह से पहाड़ दरके और भारी भूस्खलन हुआ. इसके बाद पानी के साथ मलबा और पत्थर आया, जिससे ह्यूम नदी में उफान आ गया. ऐसे में पानी अपना रास्ता बनाते हुए लोगों के घरों को बहा ले गया. सिक्किम में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग की ओर से आगे भी सिक्कि में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है.

17 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

सिक्किम में 17 सितंबर तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. यहां ह्यूम नदी के साथ-साथ और भी नदियां भारी बारिश की वजह से उफान पर हैं. पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते हालात बिगड़े हुए हैं. उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर पहाड़ी राज्यों पर अब तक ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश का दौर आगे भी जारी रहने का अलर्ट है.

 

Related Articles

Back to top button