एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

“अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस की गोद में बैठ गए लालू यादव”, सीतामढ़ी में लालू परिवार पर बरसे अमित शाह

बिहार के सीतामढ़ी में गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज...

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में गुरूवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जिस कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ों और अति पिछड़ों का विरोध करने में पूरा जीवन निकाला, उस कांग्रेस पार्टी की गोद में जाकर लालू यादव बैठ गए हैं।

‘सीतामढ़ी में बनवाएंगे भव्य सीता मंदिर’
अमित शाह ने कहा कि बिहार के लोग राहुल बाबा की सुनते नहीं। लालू एंड कंपनी क्या विकास कर सकती है? उन्होंने कहा कि जब लालू यादव की सरकार थी तो लालू जी ने बिहार के लिए केंद्र से कितनी राशि लाई। उन्होंने आम लोगों से पूछा क्या 370 हटनी चाहिए या नहीं? मैं सीतामढ़ी के धरती पर बोल रहा हूं कि कश्मीर भारत का हिस्सा था और भारत का हिस्सा रहेगा। गृह मंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ है। उसी तर्ज पर सीतामढ़ी में माता जानकी के मंदिर का निर्माण होगा।

अमित शाह ने कहा कि हम भाजपा ‘वोट बैंक’ से नहीं डरते। पीएम मोदी ने अयोध्या में राम लला का मंदिर बना दिया है, अब जो काम बाकी है वह है मां सीता के जन्मस्थान पर… एक महान स्मारक बनायें। जिन्होंने खुद को राम मंदिर से दूर रखा, वे ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन अगर कोई मां सीता के जीवन जैसा आदर्श मंदिर बना सकता है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं, वह भाजपा है।

Related Articles

Back to top button