कन्या प्राईमरी स्कूल मित्ताथल के छात्र लक्षीत का नवोदय में हुआ चयन अध्यापक घर-घर जाकर जला रहे हैं शिक्षा की अलख
ग्रामीणों व बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश के लिए कर रहे हैं प्रेरित

भिवानी (ब्यूरो): राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मित्ताथल के प्राईमरी स्कूल की कक्षा 5वीं के छात्र लक्षीत पुत्र शनखुश का नवोदय विद्यालय देवराला में चयन हुआ। इससे पहले छात्रा नैनशी पुत्री डा. मनोज का भी नवोदय में चयन हुआ था। दोनों चयनित बच्चों के सम्मान में साथी क्लब के सदस्यों व स्कूल स्टाफ द्वारा समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में क्लब सदस्यों ने 1100-1100 रूपये देकर बच्चों को सम्मानित किया और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। उपस्थितजनों ने कहा कि अब सरकारी स्कूलों में भी शिक्षा का स्तर बढ़ा है। सरकारी स्कूल में बच्चों को अनेक सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उच्च शिक्षित अध्यापक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान उपस्थित अध्यापकों ने कहा कि वे घर-घर जाकर शिक्षा की अलख जा रहे हैं तथा ग्रामीणों व बच्चों को सरकारी स्कूल में प्रवेश हेतु जागरूक कर रहे हैं। इस दौरान मा. जगत सिंह, प्राईमरी हैड सुख वर्षा, पिंकी दहिया, कार्यकारी प्राचार्य कृष्ण, संगीता, सुनीता, रश्मी, नेहा, गीतू, शबनम, सुशीला, कमलेश, बबीता, सुनीता व चरण सिंह आदि उपस्थित रहे।
फोटो संख्या: 4बीडब्ल्यूएन 3
छात्र को सम्मानित करते हुए क्लब सदस्स व स्कूल स्टाफ सदस्य।