हरियाणा

कुमारी सैलजा ने हिसार में महिला एवं वृद्ध आश्रमों का दौरा कर दी मदद, पुनर्वास नीतियां बनाने की सरकार से करेगी मांग

 

हिसार, 10 अगस्त 2025 कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं सांसद कुमारी सैलजा ने आज हिसार शहर में संचालित तीन एनजीओ के महिला और वृद्ध आश्रमों का दौरा कर वहाँ ज़रूरतमंदों को यथासंभव मदद प्रदान की। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट हरियाणा के अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल, चंद्रहंस, सुरेंद्र सैनी,पवन तुंदवाल, हिमांशु खोवाल,जगदीश विश्नोई और एडवोकेट बजरंग इंदल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।सांसद सैलजा ने सबसे पहले आजाद नगर स्थित भाग्य श्री सेवा संस्थान ट्रस्ट के महिला अनाथ आश्रम आजाद नगर का दौरा किया, उसके बाद हमारा प्रयास मंदबुद्धि महिला अनाथ आश्रम, अर्बन एस्टेट पहुँची और अंत में भूमि वृद्ध आश्रम एनजीओ, नई अनाज मंडी का निरीक्षण किया। इन तीनों स्थानों पर उन्होंने फल, मिठाई और अन्य सहायता सामग्री वितरित की तथा ट्रस्ट पदाधिकारियों के मानवता से जुड़े इस पुनीत कार्य की सराहना की। सैलजा ने ट्रस्ट प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनसे जो भी संभव मदद होगी, वह जरूर करेंगी। उन्होंने आश्रमों की कार्यप्रणाली को नज़दीक से देखा और समझा। इस दौरान उन्होंने मुकबधिर, मंदबुद्धि, महिला और वृद्धों की स्थिति तथा उनकी बढ़ती संख्या पर गहरी चिंता जताई। सैलजा ने कहा कि वह सरकार को पत्र लिखकर मुकबधिर, मंदबुद्धि, महिला और वृद्धों के अधिकारों, देखभाल और पुनर्वास के लिए ठोस नीतियां बनाने की मांग करेंगी, ताकि इन वर्गों को बेहतर जीवन और सम्मान मिल सके।

Related Articles

Back to top button