एक्सक्लूसिव खबरेंराष्ट्रीय

कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का कुलविंदर कौर को कोई अफसोस नहीं बहन से मुलाकात के बाद बोले शेर सिंह

बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने की आरोपी कुलविंदर कौर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. उनकी रिहाई के लिए किसान आवाज बुलंद किए हुए हैं. पंजाब किसान कांग्रेस खुलकर कुलविंदर के समर्थन में आ चुकी है और मामले की जांच की मांग कर रही है. मंगलवार को कुलविंदर के भाई शेर सिंह ने उनसे मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया.

शेर सिंह ने कुलविंर से मुलाकात के बाद कहा कि उनकी बहन ने भावनाओं में बहकर सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारा था. वो किसान आंदोलन पर कंगना के दिए गए बयान से आहत थी. हालांकि, थप्पड़ मारने का उसे बिल्कुल भी अफसोस नहीं है. अगर उसी समय कंगना रनौत पर कोई कार्रवाई की गई होती तो आज ये नौबत ना आती. हम बहन के साथ हैं.

कंगना के पुराने बयान से नाराज थी कुलविंदर: भगवंत मान

बीते दिन इस मामले में पंजाब के सीएम भगवंत मान का भी बयान आया था. उन्होंने कहा था कि कुलविंदर शायद कंगना के पुराने बयान से नाराज थी.उसके अंदर गुस्सा था. कंगना का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि चाहे कोई अभिनेत्री हो या सांसद, यह कहना गलत है कि पंजाब आतंकवादी राज्य है.

घटना के बाद आरोपी कुलविंदर ने कही थी ये बात

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत को गुरुवार को दिल्ली जाना था. उन्हें चंडीगढ़ एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़नी थी. वो सिक्योरिटी चेक के बाद आगे बढ़ी ही थीं कि सीआईएसएफ जवान कुलविंदर ने उनको थप्पड़ मार दिया. घटना के दिन ही आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया था.

आरोपी कुलविंदर पंजाब के सुल्तानपुर लोधी की रहने वाली हैं. उनका परिवार किसान आंदोलन से जुड़ा रहा है. घटना के बाद कुलविंदर ने कहा था कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना ने कहा था कि 100-100 रुपये के लिए महिलाएं किसान आंदोलन में बैठी हैं. क्या ये (कंगना) वहां बैठी थीं. मेरी मां वहां बैठी थी.

Related Articles

Back to top button