
भिवानी, (ब्यूरो): हवन-यज्ञ कर पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कुलदीप बिश्रोई का जन्मदिन मनाया। हवन-यज्ञ में आहुति डालते हुए युवा छात्रा संघर्ष समिति के पूर्व प्रधान जितेन्द्र भोलू, भगत सिंह लौरा, विनोद जाखड़ देवा, हरपाल सिंह कस्वा ने उनके लंबी एवं सुखद आयु की कामना की। जितेन्द्र भोलू ने बताया कि कुलदीप बिश्रोई एक मिलनसार प्रवृति के नेता हैं। वे हर वर्ग को साथ पूरा मान-सम्मान देेते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल के पद चिन्हों पर चलते हुए पूर्व सांसद कुलदीप बिश्रोई व उनके पुत्र पूर्व विधायक भव्य बिश्रोई उनके सापनों को पूरा करेंगे।