एक्सक्लूसिव खबरेंहरियाणा

बेटे की हार पर रो पड़े Kuldeep Bishnoi, 57 साल में पहली बार ढहा भजनलाल परिवार का गढ़

हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को हार का सामना करना पड़ा। भव्य बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे। नतीजों के बाद आज कुलदीप बिश्नोई समर्थकों के बीच पहुंचे तो वे अपने आंसू नहीं रोक सके।

57 साल बाद भजनलाल परिवार हार

बता दें कि हरियाणा की आदमपुर सीट 57 साल बाद भजनलाल परिवार हार गया है। कुलदीप बिश्नोई समर्थकों को संबोधित करते हुए भावुक हो गए और रोने लगे। इसके बाद समर्थकों ने कहा कि आदमपुर के लोग आपको साथ हैं। कुलदीप बिश्नोई को रोते देखकर समर्थकों ने चौधरी भजनलाल अमर रहे के नारे लगाए। बेटे भव्य बिश्नोई ने कुलदीप बिश्नोई को सांत्वना दी।

आदमपुर सीट पर 1967 में पहली बार जीते थे चौधरी भजनलाल

गौर रहे कि आदमपुर सीट पर पहली बार 1967 में चौधरी भजनलाल जीते थे। तब से लेकर अब तक इस सीट पर भजनलाल परिवार से ही उम्मीदवार चुनाव लड़ते और जीतते आए हैं। अबकी बार एक पूर्व IAS अधिकारी ने इस अभेद किले को भेद दिया है। हार के बाद कुलदीप बिश्नोई भावुक नजर आए और वह समर्थकों को संबोधित नहीं कर पाए और माइक में हाथ में लेकर रो पड़े और आंसू पोंछते हुए माइक पकड़ाकर बैठ गए।

Related Articles

Back to top button