जानिए कौन हैं बलिया की बागी बीजेपी विधायक केतकी सिंह, जो अक्सर बयानों को लेकर रहती हैं चर्चा में

उत्तर प्रदेश के बलिया की बांसडीह से बीजेपी विधायक केतकी सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं एक बार फिर से वो चर्चा में है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे बवाल मच गया. उनके बयान पर हम बाद में बात करते हैं, लेकिन सबसे पहले जानते हैं कि आखिर कौन हैं केतकी सिंह और कैसा है उनका अब तक का राजनीतिक सफर.
निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए दी कड़ी टक्कर
2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन की वजह से उनका टिकट कट गया, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा. जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि तब भी केतकी सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था. बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी के राम गोविंद चौधरी को निर्दलीय प्रत्याशी होते हुए कड़ी टक्कर दी थी. इस चुनाव में केतकी को राम गोविंद चौधरी से महज 1,687 मतों से शिकस्त मिली थी.
2022 में सपा नेता राम गोविंद चौधरी को हराया
केतकी सिंह फिर से बीजेपी में शामिल हुईं और 2022 के विधानसभा चुनाव में बलिया जिले के बांसडीह विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. इस चुनाव में उन्होंने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी को हराया था जीत दर्ज की. केतकी सिंह ने सपा नेता राम गोविंद चौधरी को 21134 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. इससे पहले वो दो बार बांसडीह से ही चुनावी मैदान में उतरी लेकिन दोनों ही बार उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था.
विधानसभा के बजट सत्र में भोजपुरी में दिया संबोधन
केतकी सिंह बीजेपी की तेजतर्रार नेता और बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा सीट से विधायक हैं. वह अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. उनकी सक्रियता ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रिय बनाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में भोजपुरी में अपना संबोधन दिया था, जिसकी काफी चर्चा भी हुई थी. उनके इस अंदाज ने सभी को काफी प्रभावित किया था.
सुर्खियों में रहे केतकी सिंह के बयान
केतकी सिंह अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले उन्होंने कहा कि सरकार को मेडिकल कॉलेज में मुस्लिमों के लिए अलग विंग बनवाना चाहिए, क्योंकि हो सकता है कि उन्हें हमारे साथ इलाज करवाने में दिक्कत हो. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू मुसलमानों के एक ही विंग में इलाज से न जानें हिंदुओं को कौन सी चीज पर थूका हुआ मिल जाए. उनके इस बयान पर जमकर बवाल भी मचा था.
तहसील में आग लगाने की दी धमकी
वहीं 2022 में बलिया में एक गरीब के घर पर बुलडोजर चलाए जाने पर उन्होंने तहसीलदार जमकर फटकार लगाई थी. सिंह ने यहां तक कह दिया था कि अगर दोबारा ऐसा हुआ तो वो तहसील में आग लगा देंगी. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था.
टोंटी को लेकर अखिलेश यादव पर तंज
वहीं एक बार फिर उन्होंने ऐसी बात कही जिससे सूबे की सियासत गरमा गई. दरअसल केतकी सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि इन समाजवादियों में शर्म नहीं है. इतना बेइज्जत होने के बाद कम-से-कम टोंटी लौटाने की बात तो अपने मुंह से कह सकें. केतकी सिंह ने कहा कि अखिलेश हर किसी से हिसाब मांगते रहते हैं, लेकिन अपनी टोटियों का कभी हिसाब नहीं दिया. टोटियां उठाकर जो ले गए हो साहब, वो यूपी की जनता को वापस करो. जनता खोज रही है. उसके बाद जिन-जिन चीजों का हिसाब आप मांग रहे हैं, दे दिया जाएगा.
सपा महिला कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी
वहीं केतकी सिंह के इस बयान से नाराज समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं ने विधायक की गैरमौजूदगी में उनके आवास का घेराव किया. हाथ में टोंटी लेकर पहुंचीं महिला नेताओं ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान कई महिलाओं को जबरन पुलिस की गाड़ियों में बैठाया गया और बाद में उन्हें इको गार्डन भेज दिया गया.
सपा महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष नेहा सिंह ने कहा कि केतकी सिंह लगातार अखिलेश यादव के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. रोज टोटी-टोटी चोर बोलकर वो पूर्व मुख्यमंत्री के ऊपर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं, इसलिए हम लोग उन्हें टोटी दान करने आए हैं. नेहा ने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग यह संकेत दे रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में बीजेपी की करारी हार तय है और हताशा उनके चेहरे पर दिख रही है.




