दिल्ली

दिल्ली ब्लास्ट में जिन दो नामों का हुआ खुलासा, जानें कौन हैं देवेंद्र और दिनेश

दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार को धमाका हुआ. इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई. एजेंसियां जांच में जुटी हैं. इस पूरे मामले में देवेंद्र और दिनेश नाम भी सामने आया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, दोनों का इस घटना में कोई रोल नहीं है. देवेंद्र का नाम सिर्फ इस वजह से आया, क्योंकि जिस आई20 कार में ब्लास्ट हुआ था उसे उसने भी खरीदी थी. देवेंद्र ओखला का रहने वाला है और डेढ़ साल पहले उसने वो गाड़ी खरीदी थी.

वहीं, दिनेश वो शख्स है जिसके पते पर गाड़ी रजिस्टर्ड थी. वह गुरुग्राम के शांति नगर हाउस नंबर 631/21 का मकान मालिक है.

कौन चला रहा था कार?

जिस कार में ब्लास्ट हुआ वो डॉक्टर उमर चला रहा था. वह पुलवामा का रहने वाला था. एक अधिकारी ने बताया कि हमने विस्फोट स्थल पर मिले अंगों से मिलान करने के लिए संदिग्ध की मां को डीएनए नमूने लेने के लिए बुलाया है. उन्होंने बताया कि डॉ. उमर नबी कथित तौर पर उस आई20 कार को चला रहा था. वह पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला था. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में इस्तेमाल कार की खरीद-फरोख्त से जुड़े तीन लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

ब्लास्ट से 3 घंटे पहले तक पार्किंग में खड़ी थी कार

दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज की जांच के दौरान पता चला कि 3:19 पर गाड़ी पार्किंग में खड़ी हुई थी और तीन घंटे बाद फिर 6:48 मिनट पर गाड़ी पार्किंग से बाहर निकली. जिस वक्त गाड़ी पार्किंग से बाहर आई उस वक्त वहां बहुत भीड़भाड़ थी.

फिलहाल पुलिस आसपास के उन सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, जिससे यह पता लगा पाए कि गाड़ी में कौन दाखिल हुआ था, कौन उसे पार्किंग में लगा कर गया था और फिर दोबारा उसे कौन लेने के लिए आया था. वहीं पूरी सीसीटीवी फुटेज से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गाड़ी कहां से चलकर पहले लाल किले के पास पार्किंग तक और फिर पार्किंग से निकलकर लाल किले के ठीक सामने मौजूद रेड लाइट तक पहुंची. इसके अलावा पार्किंग अटेंडेंट से भी पुलिस पूछताछ होगी.

Related Articles

Back to top button