धर्म/अध्यात्म

जानें किस रंग के वॉलेट से बढ़ती है धन की आवक, और किसमें नहीं टिकता पैसा

फेंगशुई यानी चीनी वास्तु शास्त्र में हर रंग और हर चीज़ का महत्व होता है. जैसे घर की दिशा, पौधे या सजावट आपके जीवन पर असर डालते हैं, वैसे ही वॉलेट का रंग भी आपकी किस्मत बदल सकता है. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि अगर सही रंग का वॉलेट चुना जाए तो यह न केवल धन आकर्षित करता है बल्कि आपके पैसे को संभाल कर भी रखता है. आइए जानते हैं कौन से रंग आपके लिए शुभ हैं और किनसे बचना चाहिए.

लाल वॉलेट- पैसा तो लाता है पर टिकने नहीं देता

लाल रंग एनर्जी और पावर का प्रतीक है। फेंगशुई के अनुसार लाल वॉलेट अचानक धन तो दिला सकता है लेकिन उसमें स्थिरता नहीं होती यानी पैसा आता है पर रुकता नहीं. इसीलिए इसे रोज़ाना इस्तेमाल के लिए कम शुभ माना जाता है.

हरा वॉलेट- ग्रोथ और स्थिरता का प्रतीक

हरा रंग वुड एलिमेंट से जुड़ा है. यह ग्रोथ, प्रगति और नई संभावनाओं का प्रतीक है. अगर आप करियर में तरक्की और साथ ही धीरे-धीरे पैसा बढ़ाना चाहते हैं तो ग्रीन वॉलेट सबसे अच्छा माना जाता है.

पीला और गोल्डन वॉलेट- धन और समृद्धि का रंग

पीला और गोल्डन रंग फेंगशुई में अर्थ और मेटल एलिमेंट से जुड़ा है. ये रंग प्रॉस्पेरिटी और वेल्थ को बढ़ाते हैं. खासतौर पर गोल्डन वॉलेट को लक्ज़री और लगातार धन वृद्धि का प्रतीक माना गया है.

नीला वॉलेट- पैसा बहा देने वाला

नीला रंग वॉटर एलिमेंट से जुड़ा है लेकिन फेंगशुई में इसे वॉलेट के लिए अशुभ माना गया है. माना जाता है कि नीले वॉलेट में रखा पैसा टिकता नहीं बल्कि पानी की तरह बह जाता है.

काला वॉलेट- पैसा रोककर रखने वाला रंग

फेंगशुई में ब्लैक को वॉटर एलिमेंट का प्रतीक माना गया है. यह धन को आकर्षित करने के साथ-साथ उसे सुरक्षित भी रखता है. अगर आपको लगता है कि पैसा आते ही खर्च हो जाता है, तो काला वॉलेट आपके लिए सबसे बेस्ट चॉइस है.

हमेशा ध्यान रखें ये टिप्स

  • वॉलेट को हमेशा क्लीन और ऑर्गेनाइज़्ड रखें.
  • पुरानी रसीदें, टूटे कार्ड या अनचाही चीज़ें वॉलेट में न रखें.
  • उसमें एक सिक्का या कोई शुभ चिह्न रखना समृद्धि बढ़ाने में मदद करता है.

तो कुल मिलाकर, फेंगशुई एक्सपर्ट्स मानते हैं कि काला, हरा और गोल्डन वॉलेट सबसे शुभ होते हैं, जबकि लाल और नीले वॉलेट पैसा आने के बावजूद टिकने नहीं देते. सही रंग चुनकर आप भी अपने भाग्य को बदल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button