मोहनलाल बड़ौली पर दर्ज गैंगरेप केस खारिज, जानिए क्या रहा कारण…

हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली और सिंगर रॉकी मित्तल को बड़ी राहत मिली है। दोनों के खिलाफ हिमाचल में दर्ज गैंगरेप मामला अब खत्म हो गया है। बुधवार को इस मामले में हिमाचल के कसौली कोर्ट में सुनवाई हुई। जिसमें कोर्ट ने पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को एक्सेप्ट कर लिया है।
महिला द्वारा दर्ज करवाए गए केस में कोई सबूत नहीं मिला। जिस पर क्लोजर रिपोर्ट दायर की गई थी। कोर्ट ने केस की क्लोजर रिपोर्ट के लिए शिकायतकर्ता महिला के पते पर दो बार समन भेजे। लेकिन महिला ने महिला ने दोनों ही बार समन रिसीव नहीं किये। अब कोर्ट ने पुलिस द्वारा दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया है। जिससे हिमाचल के कसौली पुलिस थाने में दर्ज केस खत्म हो गया है। बता दें कि मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर 13 दिसंबर 2024 को कसौली पुलिस थाने में गैंगरेप की FIR दर्ज हुई।