रंजिश में युवक को मारी गोली, जानें पूरा मामला

देर रात को सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली युवक के हाथ पर लगी है जिसे मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि वारदात पुरानी रंजिश में की गई है। पुलिस की मानें तो आरोपी द्वारा पहले भी हवाई फायर करने की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरी वारदात का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, 40 वर्षीय अमित अपने पिता नंदलाल से मिलने के लिए भीम नगर आया हुआ था। इसी दौरान सूरज भी पास ही मौजूद था जिसने अमित को देखते ही गोली चला दी। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि करीब छह महीने पहले भीम नगर दशहरा ग्राउंड में रामलीला का मंचन चल रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक सूरज का भाई था और मारने वाला अमित का भाई। ऐसे में इसी रंजिश में सूरज ने इस वारदात को अंजाम दिया है ताकि अपने भाई की हत्या का बदला लिया जा सके। हालांकि इस मामले में सिटी थाना प्रभारी राजकरण का कहना है कि वारदात को अंजाम तो रंजिश में ही दिया गया है, लेकिन अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता कि वारदात के पीछे असल कारण क्या हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें दबिश दे रही हैं।