Life Style

श्वेता तिवारी की यंग स्किन का सीक्रेट जानें, 45 की उम्र में भी बरकरार है ग्लो

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. श्वेता न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. 45 की उम्र में वो इतनी फिट और जवां हैं कि हर कोई उनकी हेल्दी स्किन और फिट बॉडी का राज जानना चाहता है. आज भी उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाज नहीं लगा सकता है. सिर्फ टोन्ड बॉडी ही नहीं बल्कि उनकी स्किन भी काफी जवां और ग्लोइंग है. एक्ट्रेस को ये यंग स्किन ऐसी ही नहीं मिली है. इसके लिए वो स्किनकेयर में कई चीजों को फॉलो करती हैं.

अगर आप भी उनके जैसी यंग और हेल्दी स्किन पाना चाहती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है. यहां हम आपको श्वेता तिवारी की स्किन का राज बताने जा रहे हैं. जिसे उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. चलिए जानते हैं श्वेता हेल्दी स्किन के लिए क्या करती हैं?

श्वेता तिवारी की स्किन का क्या है राज?

श्वेता तिवारी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी कई वीडियोज और फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपनी बेटी पलक तिवारी और बेटे रियांश तिवारी के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में पूरी फैमिली ने चेहरे पर शीट मास्क लगाया हुआ है.

श्वेता का स्किनकेयर रूटीन

वीडियो में श्वेता तिवारी इस वीडियो में कोई गेम खेलती नजर आ रही हैं. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपनी स्किन पर फेस मास्क लगाया हुआ है, जो उनकी स्किनकेयर का एक अहम हिस्सा है. हालांकि, ये किस ब्रांड का ये तो नहीं पता. लेकिन चेहरे को हाइ़ड्रेट और ग्लोइंग बनाने के लिए ये काफी असरदार माना जाता है. बता दें कि, एक इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि, वो मुल्तानी मिट्टी से बने फेस मास्क का भी खूब इस्तेमाल करती हैं. ये बिल्कुल नेचुरल होता है, जो स्किन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. साथ ही चेहरे की रंगत निखारने के साथ ही ग्लोइंग बनाने में मददगार है.

शीट मास्क के क्या हैं फायदे?

मार्केट में आपको कई ब्रांड के शीट मास्क मिल जाएंगे. ये इंस्टेंट ग्लो देने के लिए काफी असरदार माने जाते हैं. इसे लगाने से त्वचा हाइड्रेट, मॉइस्चराइज रहती हैं. इसके अलावा इससे फाइन लाइंस से लेकर झुर्रियां कम करने में भी मदद मिलती है. इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button