वैश्य इंटरनेशलन स्कूल में मनाई राजीव गांधी जयंती
भिवानी, (ब्यूरो): वैश्य इंटरनेशनल स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कीा जयंती बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। विद्यालय महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला व विद्यालय प्राचार्य डॉ. करतार सिंह जाखड़ द्वारा राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। विद्यालय महासचिव डॉ. पवन कुमार बुवानीवाला जी ने उद्बोधन में कहा कि राजीव गांधी जी भारत के युवा प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने देश के विकास के लिए आधुनिक तकनीक और सूचना प्रौद्योगिकी को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने शिक्षा, विज्ञान और ग्रामीण विकास को नई दिशा दी। इस अवसर पर शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने यह संदेश दिया कि हमें राजीव गांधी जी के आदर्शों और विचारों को आत्मसात करना चाहिए और देश की प्रगति में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि हम शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को जागरूक नागरिक बनाएँगे, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।




