उत्तर प्रदेश

लखनऊ में आज सुहावना मौसम, जानिए AQI रिपोर्ट और मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज दिन का मौसम सुहावना रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है. सुबह बादल छाए रह सकते हैं. दोपहर में धूप खिली रहेगी. बात करें हवा की गुणवत्ता की तो लखनऊ में अभी स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं है.

कुछ निगरानी स्टेशनों पर एक्यूआई ‘Unhealthy’ श्रेणी में है. इसको देखते हुए सांस की समस्या वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. अगर जरूरी ना हो तो लंबे समय तक बाहर रहने से बचें. मास्क का इस्तेमाल करें. बात करें प्रदेश के मौसम की तो अगले कुछ दिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. 30 और 31 अक्टूबर को बारिश की संभावना है.

मौसम के मिजाज ने बढ़ाई किसानों की चिंता

मौसम के मिजाज को देखते हुए किसानों ने धान की फसल की कटाई शुरू कर दी है. किसानों के लिए सलाह है कि अगर जिन फसलों में सिंचाई की जरूरत है उनमें सुबह या शाम जब तापमान कम हो तब सिंचाई करें. अगर फसल फूल आने या फल सिचने वाली हो तो दोपहर की तेज धूप में शेड लगाना मददगार हो सकता है. खासकर संवेदनशील फसलों के लिए.

आम लोगों के लिए सलाह

किसानों के साथ ही आम लोगों के लिए कुछ सुझाव हैं. दिन के तापमान को देखते हुए दोपहर में बाहर निकलते समय हल्के कपड़े पहनना बेहतर होगा. शाम के समय तापमान गिरेगा लिहाजा हल्की जैकेट साथ रखना ठीक रहेगा. खुले-आकाश वाले इलाकों में अगर काम करना हो तो पानी खूब पिएं. बादलों की लुकाछिपी को देखते हुए बाहर निकलते समय छाता या हॉड-ओवर अपने साथ रखें.

Related Articles

Back to top button