टेक्नोलॉजी

Apple iPhone 17 Series से लेकर AirPods Pro 3 और Watch तक, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Apple Event 2025 में iPhone 17 Series के अलावा तीन साल बाद नए एयरपॉड्स (AirPods Pro 3) को भी लॉन्च किया गया है. नए आईफोन मॉडल्स और नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स के साथ कंपनी ने Apple Watch Series 11, Apple Watch Ultra 3 और नए Watch SE को भी ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. पहली बार प्लस वेरिएंट को रिप्लेस करते हुए ग्राहकों के लिए सबसे पतले स्मार्टफोन ने भी धमाकेदार एंट्री की है.

iPhone 17 Series Price in India

आईफोन 17 की कीमत 82 हजार 900 रुपए, आईफोन 17 एयर वेरिएंट की कीमत 1 लाख 19 हजार 900 रुपए, आईफोन 17 प्रो वेरिएंट की कीमत 1 लाख 34 हजार 900 रुपए और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 1 लाख 49 हजार 900 रुपए से शुरू होती है. चारों मॉडल्स की प्री बुकिंग 12 सितंबर से शुरू हो जाएगी और 19 सितंबर से इन मॉडल्स को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.

आईफोन 17 सीरीज का सबसे पतला मॉडल एयर वेरिएंट है, कंपनी ने बताया कि इसकी मोटाई केवल 5.5mm है. लेकिन इस फोन को लेकर एक बात जो आप सभी को चौंका सकती है वह यह है कि लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी आप लोगों को केवल सिंगल रियर कैमरा से संतुष्ट होना पड़ेगा.

  • आईफोन 17 के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
  • एयर वेरिएंट के सभी वेरिएंट्स के दाम और फीचर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
  • प्रो वेरिएंट के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स के लिए यहां क्लिक करें.
  • प्रो मैक्स के सभी वेरिएंट्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Apple AirPods Pro 3 Price in India

एपल ने पहली बार ईयरबड्स को हार्ट रेट सेंसर के साथ लॉन्च किया है, यही नहीं कंपनी का इन बड्स को लेकर ये भी दावा है कि ये बड्स पिछले मॉडल की तुलना ग्राहकों को दोगुना बेहतर ANC ऑफर करेगा. भारत में नए एयरपॉड्स की कीमत 25900 रुपए है, अगर आप भी एयरपॉड्स के सभी फीचर्स की जानकारी चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.

Apple Smartwatch Price in India

Apple Watch Series 11 की कीमत 46,900 रुपए, Apple Watch SE 3 की कीमत 25,900 रुपए और Apple Watch Ultra 3 की कीमत 89,900 रुपए से शुरू होती है. इन तीनों घड़ियों को बजट, रेगुलर और प्रीमियम सेगमेंट के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है. आप भी एपल की इनमें से किसी भी नई वॉच को खरीदना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर फीचर्स की कंप्लीट जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button