हरियाणा

पाकिस्तान से लौटी अंजू का अपने पाकिस्तानी पति को लेकर क्या है प्लान, अभी जानिए….

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सोनीपत । रोशन लाल ।पाकिस्तान से भारत लौटी अंजू  indian Anju from Pakistan को लेकर देश में काफी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.. अपने पति से रिश्तों के दरार को लेकर अंजू अब लीगल कार्रवाई में जुटी हुई है… राजस्थान में अपने पति बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान में अपनी मोहब्बत के लिए पहुंच गई.. 4 महीने से ज्यादा का समय पाकिस्तान में बिताया है.. वापस लौट के बाद अपने पति से एक बार भी मुलाकात नहीं की है.. लेकिन बच्चों के साथ रह रही है.. वही सोनीपत में जगत क्रान्ति संवाददाता रोशन लाल से खास बातचीत में अंजू ने अपने पति से संबंध विच्छेद के साथ-साथ अपने पाकिस्तान के प्रेमी को लेकर काफी बातें साँझा की है..

राजस्थान की अंजू को पाकिस्तान में फातिमा नाम के साथ पुकारा जा रहा है.. सोनीपत पहुंची अंजू ने बताया पाकिस्तान में अपने प्यार के लिए रह कर आई है.. आगे की लीगल कार्रवाई उनके एडवोकेट कर रहे हैं.. जल्दी ही पाकिस्तान के रहने वाले अपने प्रेमी को भारत देश में बुलाएंगी.. और भविष्य में उनके साथ रहने के लिए प्लानिंग कर रही हैं.. और वही अपने बच्चों को साथ रखेंगे.. पाकिस्तान में काफी जगह वह घूमी है..

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि उनकी ख्वाहिश थी कि शाहरुख खान की जन्मस्थली पेशावर है.. वहां जाकर देखकर आने की इच्छा थी.. अंजू यानि फातिमा करीबन 10 किलोमीटर पैदल चलकर वहां पर पहुंची है.. शाहरुख खान Shahrukh Khan के परिजनों से भी मुलाकात की है..वहां जाकर परिवार के लोगों के साथ वीडियो भी बनाई है.. वही अंजू ने यह भी बताया कि पाकिस्तान के लोगों को यह मालूम हुआ कि वह भारत से आई है तो वहां के लोगों से बहुत सारा प्यार मिला है.. पाकिस्तान  Pakistan के लोगों ने अंजू को अपनी बहन माना और कहा कि भारत में उनका बड़ा भाई है..

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान Shahrukh Khan के लिए संदेश लेकर भारत लौटी है.. शाहरुख खान के भतीजे अपने चाचा को संदेश भेजा है और कहा है कि वे और बेहतरीन फिल्में बनाएँ.. शाहरुख खान Shahrukh Khan की तस्वीर उनके घर में लगी हुई है और तस्वीर देखकर ही शाहरुख खान को याद कर लेते हैं.. वही अंजू ने यह भी बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm narendra modi को लेकर पाकिस्तान के लोग उदाहरण पेश करते हैं और वहां के लोग यह कहते हैं कि मोदी pm narendra modi के जैसा लीडर पाकिस्तान में भी हो तो बहुत सारी चीज अच्छी हो सकती हैं.. अंजू ने कहा है कि अपने प्यार के लिए पाकिस्तान Pakistan गई थी.. वे चाहती है कि वह अपने प्यार को भारत में न्योता देगी.. लीगली कार्रवाई के तहत से आगे की एक साथ रहने की प्लानिंग करेंगे.. पाकिस्तान Pakistan में 4 महीने बीतने के बाद अब वह अपने बच्चों के साथ इसमें बिता रही है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है और बच्चे भी खुश है.. जहां तक की अभी तक पति से मुलाकात नहीं हुई है.. बच्चों को लेकर कभी-कभी बातचीत हो जाती हैं.. देश में अंजू को जासूस की उपाधि मिलने को लेकर उन्होंने कहा है कि वह भी एक आम नागरिक है और भारत की बेटी है.. भारत देश की रहने वाली है. यही की नागरिकता है देश के लिए भला और अच्छा वह चाहती हैं..

उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान Pakistan में उनकी मोहब्बत है तो भारत की मातृभूमि मां के समान है.. भारत की जनता से अपील करते हुए कहा है कि उनकी भावनाओं को समझें और सपोर्ट करें.. वहीं उन्होंने कहा है कि कुछ पर्सनल सनी और एक पति पत्नी का आपसी तनाव के चलते पाकिस्तान में उन्होंने अपना प्रेमी ढूंढा.. सोशल मीडिया के माध्यम से अंजू ने पाकिस्तान Pakistan के शख्स के साथ बातचीत की थी.. बातचीत मोहब्बत में तब्दील हो गई.. वहीं उन्होंने अपने पति को लेकर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि अगर पाकिस्तान pakistani lover जैसा प्रेमी भारत देश में होता तो यहां भी हो सकता था.. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि अपने पति के कारण वह पाकिस्तान Pakistan नहीं गई है.. शादी के कुछ सालों बाद ही अंजू और उनके पति के बीच माहौल ठीक नहीं था.. वही उनके वकील जेके सरोहा बताया कि उनके लिए लीगल कार्रवाई कर रहे हैं..जल्दी ही समाधान होगा।

Related Articles

Back to top button