टेक्नोलॉजी

जानें कैसे अलग है Elon Musk का Grokipedia, Wikipedia से — 5 प्वाइंट्स में समझें फर्क

Elon Musk लोगों के लिए Grokipedia को लॉन्च कर चुके हैं, ये एक Online Encyclopedia है जो Wikipedia को कांटे की टक्कर दे सकता है लेकिन ये कई मायनों में विकिपीडिया से अलग है. Grokipedia v0.1 लोगों के इस्तेमाल के लिए फ्री में उपलब्ध है. हम आज आप लोगों को पांच प्वाइंट्स में दोनों के बीच का अंतर समझाने वाले हैं.

Wikipedia सालों से चला आ रहा एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसे लाखों लोग मिलकर चलाते हैं. लोग इस प्लेटफॉर्म के लिए लिखते हैं, एडिट करते हैं और फिर लोगों द्वारा लिए गए आर्टिकल वेरिफाई किए जाते हैं. इस वजह से ये प्लेटफॉर्म अक्टूबर 2025 तक 123 मिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स के साथ सबसे बड़ा ऑनलाइन इंफॉर्मेशन डेटाबेस बन गया है.

वहीं, दूसरी तरफ Elon Musk का Grokipedia पूरी तरह से एआई पर निर्भर है. इस प्लेटफॉर्म को एलन मस्क की एआई फर्म xAI ने तैयार किया है. ग्रोकिपीडिया किसी भी आर्टिकल को तैयार करने और तथ्यों को वेरिफाई करने के लिए xAi के एआई चैटबॉट ग्रोक का इस्तेमाल करता है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि ग्रोक की कई जानकारी विकिपीडिया पर निर्भर है. वेबसाइट के अनुसार, क्रिएटिव कॉमन्स एट्रिब्यूशन-शेयरअलाइक 4.0 लाइसेंस के तहत लाइसेंस प्राप्त है, यही वजह है कि Grokipedia कई बार विकिपीडिया की भी जानकारी दिखाता है.

दूसरा अंतर

विकिमीडिया Statistics के अनुसार, विकिपीडिया के विभिन्न संस्करणों (एडिशन) में कुल 20.9 करोड़ पेज हैं. वहीं, दूसरी ओर Grokipedia के पास वर्तमान में केवल लगभग 8,85,000 पेज ही उपलब्ध हैं. फिलहाल अभी इसका 0.1 वर्जन ही उपलब्ध कराया गया है. एलन मस्क का कहना है कि ग्रोकिपीडिया का वर्जन 1 वर्तमान स्थिति से कहीं बेहतर होगा.

तीसरा अंतर

Wikipedia में एडिटिंग कैसे होती है? आप भी यही सोच रहे हैं तो बता दें कि कोई भी व्यक्ति किसी भी पेज को एडिट तो कर सकता है लेकिन कोई भी व्यक्ति कोई गलत जानकारी पोस्ट न कर दे इसके लिए जब भी किसी पेज में बदलाव होता है तो पेज को अपडेट करने से पहले एडिटर्स और ऑटोमेटिक सिस्टम द्वारा जानकारी को चेक किया जाता है.

वहीं, दूसरी ओर Grokipedia में यूजर्स को एडिटिंग का राइट नहीं है, अगर वह कुछ चेंज करवाना चाहते है तो उन्हें फीडबैक फॉर्म के जरिए सुझाव देना होगा, अगर सुझाव ठीक हुआ और मंजूर किया जाता है तो बदलाव संभव है. अगर बदलाव हो जाता है तो See Edits टैब में आप उस बदलाव को देख पाएंगे.

चौथा अंतर

विकिपीडिया प्लेटफॉर्म कुल 343 भाषाओं को सपोर्ट करता है जबकि एलन मस्क का ग्रोकिपीडिया वर्तमान में 47 विभिन्न भाषाओं को सपोर्ट करता है.

पांचवा अंतर

विकिपीडिया को विकिमीडिया फ़ाउंडेशन द्वारा होस्ट किया जाता है, ये एक नॉटप्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है. यह प्लेटफ़ॉर्म अपने संचालन को बनाए रखने के लिए डोनेशन और अनुदान (grants) पर निर्भर करता है. वहीं, ग्रोकिपीडिया xAI का एक हिस्सा है, जो 2023 में एलन मस्क द्वारा स्थापित एक एआई कंपनी है. xAI एक प्रॉफिट वेंचर है.

Related Articles

Back to top button