हरियाणा

पुलिस चालान के नाम पर व्यापारियों व आम नागरिक को कर रही परेशान: जेपी कौशिक

भिवानी, (ब्यूरो): पुलिस द्वारा दुकानों के सामने खड़े वाहनों का चालान काटने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए व्यापार मंडल के प्रधान जेपी कौशिक ने कहा कि पुलिस के इस रवैये से दुकानदारों, व्यापारियों व आम नागरिक को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे उनकी दुकानदारी पर गहरा असर पड़ रहा है। जो भी ग्राहक अपना वाहन लेकर दुकान से सामान लेने आता है। पुलिस कर्मचारी उस वाहन का चालान कर देते हैं। चालान के भय से अधिकतर ग्राहक उनकी दुकानों पर नहीं आते, उन्हें सामान खरीदने के लिए अन्य जगहों पर जाना पड़ता है। जिसके कारण उनकी दुकानदारी पर तो असर पड़ता ही है साथ-साथ ग्राहकों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि वे दुकान से सामान खरीदने आने वाले लोगों के वाहनों चालान न काटे। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन अपना रवैया नहीं बदलता है तो वे व्यापारियों व ग्राहकों के साथ मिलकर आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर महेन्द्र चौहान, अतुल रोहिल्ला, अभिषेक बंसल, मोहित चौहान, शिवम कौशिक, राजकुमार राणा, विनोद शर्मा समेत अनेक व्यापारी व दुकानदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button