किसान सभा व युवा कल्याण संगठन ने बाढ़ ग्रस्त गावों का किया दौरा
भिवानी, (ब्यूरो): अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी एवं युवा कल्याण संगठन भिवानी के प्रतिनिधिमंडल ने बाढग़्रस्त गांव बीरण, सागवान, दोनों दांग व धनाना में जाकर जलभराव की स्थिति का जायजा लेते हुए जिला प्रशासन व राज्य सरकार को सुझाव दिए हैं कि पीछे से धनाना, समैण ड्रेन, तालू, मंढ़ाणा ड्रेन का पानी दागों के खेतों में रोककर निगाणा फीडर में डाला जाए। निगाणा फीडर में पीछे से पानी रुकवाया जाए, वाटर वक्र्स की मोरियां बंद की जाएं तथा सागवान गांव में खड़े पानी को डाडम पहाड़ी में जो 400 फुट गहरी है में डाला जाए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के जिला उपप्रधान तथा माकपा नेता है। कामरेड ओमप्रकाश व युवा कल्याण संगठन के संरक्षक तथा कांग्रेसी नेता कमल प्रधान कर रहे थे। उन्होंने गांव में पहुंचे पूर्व संसदीय सचिव रावदान सिंह को गांव के हालात के बारे अवगत कराया तथा राव साहब तत्काल गांव में बाढ़ राहत के लिए एक लाख 61 हजार रुपये गांव वालों को दिए तथा आश्वासन दिया कि उनको एक पोपलैंड अथवा जेसीबी तथा दो मोटर अतिरिक्त देने के लिए जिला प्रशासन से मांग करेंगे। उनके साथ पूर्व संसदीय सचिव एवं भिवानी कांग्रेस प्रभारी रावदान सिंह, कांग्रेस नेता प्रदीप गुलिया, ईश्वर शर्मा, संदीप तंवर, संजीत ख्यालिया व कृष्ण मलिक सहित दो दर्जन कांग्रेसी नेता रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि सरकार व प्रशासन विशेष गिरदावरी करके एक लाख रुपये प्रति एकड़ बर्बाद फसलों का मुआवजा दे, ध्वस्त मकानों का सर्वे करवाकर न्यायोचित मुआवजा दिलवाया जाए। प्रभावित मजदूरों को प्रति परिवार 20 हजार रुपये मुआवजा तथा 200 दिन का 600 रुपये प्रतिदिन दिहाड़ी देकर मनरेगा का काम दिया जाए। दौरा करने वालों में किसान सभा के नरेंद्र धनाना, पालाराम व युवा कल्याण संगठन के अनिल शेषमा शामिल रहे।




