टीबी मुक्त भारत अभियान में पंचायतों की सक्रिय भागीदारी जरूरी: किरण चौधरी

भिवानी (ब्यूरो): राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लिए प्रयासरत है। ये तभी संभव होगा जब लोगों का स्वास्थ्य ठीक होगा। टीबी मुक्त भारत अभियान को गति देने के लिए पंचायतों की सक्रिय भागीदारी जरूरी है, ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति इस अभियान में अपना सकारात्मक योगदान दें, जिससे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके। टीबी मुक्त गांव बनाने में अहम योगदान देने वाली टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच बधाई के पात्र हैं। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी बुधवार को स्थानीय पंचायत भवन में टीबी मुक्त ग्राम पंचायतों के सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। उन्होंने तोशाम ब्लॉक की सात ग्राम पंचायतों को सिल्वर मेडल, नौ ग्राम पंचायतों को ब्रॉन्ज मेडल, कैरू ब्लॉक में एक को सिल्वर और 12 को ब्रॉन्ज मेडल, बवानीखेड़ा ब्लॉक में तीन ग्राम पंचायतों को सिल्वर व सात को ब्रॉन्ज मेडल, सिवानी ब्लॉक में 12 ग्राम पंचायतों को सिल्वर व 16 को ब्रॉन्ज मेडल, लोहारू ब्लॉक में 16 ग्राम पंचायतों को सिल्वर व आठ को ब्रॉन्ज मेडल, बहल ब्लॉक में तीन ग्राम पंचायतों को सिल्वर व सात को ब्रॉन्ज मेडल, भिवानी ब्लॉक में 15 ग्राम पंचायतों को ब्रॉन्ज मेडल देकर सम्मानित किया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद ने टीबी मुक्त अभियान में विभिन्न अस्पतालों, ट्रस्ट व अन्य संस्थाओं तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सराहनीय कार्य करने पर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि जिले में 2018 से अब तक टीबी मरीजों के खातों में करीब साढ़े छह करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से डाले जा चुके है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी के साथ मिलकर जिले को प्रदेश में अव्वल बनाने के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं व विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।