हरियाणा
क्षेत्र बंटवारे को लेकर भिड़ा किन्नर समुदाय, सामाजिक समारोह मेंं बधाई लेने को लेकर बने दो गुट
न्यूज़ डेस्क हरियाणा । कनीना । सुनील दीक्षित । हरियाणा के कनीना Kanina Haryana में क्षेत्र विवाद को लेकर थर्ड जेंडर, Third Zender किन्नर समुदाय में झगड़ा हो गया। जिसे लेकर दोनों पक्षों की ओर से हाल ही में कनीना शहर थाना City Police Station Kanina पुलिस को शिकायत दी गई थी, जिस पर पुलिस ने बृहस्पतिवार के दिन दोनों पक्षों को तफ्तीश के लिए बुलाया था। दोपहर से सायं तक उनमें आपसी कसमकश चलती रही। क्षेत्र के प्रबुधजनों ने भी मामले को पटाक्षेप करने की कोशिश की लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। एक पक्ष की ओर से महंत रूखसार तो दूसरे पक्ष की ओर से मंहत सावित्री कनीना क्षेत्र के 47 गावों में आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में बधाई लेने के लिए कहते रहे।
मामले के दृष्टिगत थाने में अतिरिक्त फोर्स Additional Force बुलाई गई। दिन ढलने तक कोई भी पक्ष नरमी बरतने पर राजी नहीं था। उनकी ओर से कहा गया कि महंत सावित्री पिछले समय से कनीना में रह रही है। जबकि वर्षों पूर्व रात्री के समय भगा दिया था जो भयभीत होकर दूसरे स्थान पर रह रही थी। जिसने अपनी पीड़ा जूना अखाड़ा Juna Akhada व किन्नर अखाड़ा Kinner Akhada की प्रमुख महामंडलेश्वर बुलबुलनंद गिरी को बताई। उनके आव्हान पर दूर-दराज से किन्नर समुदाय के लोग एकत्रित हुए। अब वे क्षेत्र बंटवारे को लेकर बैठक कर रहे हैं।
मंहत रूखसार की ओर से क्षेत्र में सामाजिक रूपये सराहनीय कार्य किए हैं वहीं विभिन्न गोशालाओं में टीनशेड एवं पशु चारे की व्यवस्था भी की गई है। शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरा थाना क्षेत्र छावनी में तब्दील कर दिया गया है। थाना अध्यक्ष कमलदीप राणा ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से सहमति बनाई जा रही है। शांति व्यवस्था को भंग नहीं होने दिया जाएगा। उनके विरूध निवारक कार्रवाई अमल में लाई गई है।