चीन में धुआं उड़ाएंगे किम जोंग! एक दिन में कितनी सिगरेट पीते हैं नॉर्थ कोरिया के तानाशाह?

उत्तर कोरिया के सुप्रीम नेता किम जोंग उन अपने बुलेट प्रूफ ट्रेन से चीन पहुंचे हैं. ट्रेन के भीतर से जो तस्वीरें सामने आई है, उसमें किम एक टेबल पर बैठे हैं. किम जोंग उन के टेबल पर लैपटॉप और फोन के अलावा एक सिगरेट का डिब्बा है. मतलब किम अपने साथ सिगरेट के इस डिब्बे को लेकर चीन पहुंचे हैं.
41 साल के किम जोंग उन को हैवी चेन स्मॉकर माना जाता है. किम को कई बार सार्वजनिक रूप से भी सिगरेट पीते हुए देखा गया है. रॉयटर्स के मुताबिक किम जिस ट्रेन से बीजिंग पहुंचे हैं. उसमें भी कई मौकों पर उन्होंने सिगरेट पी है. सवाल उठ रहा है कि किम आखिर एक दिन में कितने सिगरेट पीते हैं?
उत्तर कोरिया में एक शख्स कितने सिगरेट पीते हैं?
उत्तर कोरिया के लोग सिगरेट बनाने और पीने दोनों में आगे हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2017 में एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर कोरिया के करीब 46 प्रतिशत पुरुष सिगरेट पीते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक औसतन एक शख्स हर दिन 12 सिगरेट पीते हैं.
इस रिपोर्ट के बाद किम जोंग उन की सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट पीने को लेकर कानून बनाया. इसके तहत सार्वजनिक जगहों पर सिगरेट पीने पर जुर्माना का प्रावधान किया गया.
किम जोंग उन के 4 डिब्बे सिगरेट पीने का जिक्र
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक किम जोंग उन रोजाना सिगरेट पीते हैं. कभी कभी वे 4 डिब्बे सिगरेट पी जाते हैं. एक डिब्बे में 20 सिगरेट होता है. किम परिवार के लिए खाना बनाने वाली एक जापानी शेफ ने कुछ साल पहले दावा किया था कि किशोर अवस्था में ही किम ने सिगरेट पीना शुरू कर दिया था.
किम के पिता भी हैवी चेन स्मोकर थे. 2011 में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. डेली एनके वेबसाइट के मुताबिक किम जोंग उन का पसंदीदा सिगरेट ब्रांड 7.27 है. यह उत्तर कोरिया का सबसे महंगा सिगरेट है. इसके एक पैकेड की कीमत 580 रुपए के करीब है.
साल 2018 में दक्षिण कोरियाई खुफिया एजेंसी (NIS) ने एक सीक्रेट रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि किम को स्विस और जर्मन सिगरेट गिफ्ट में मिलते हैं. किम उसका भी इस्तेमाल जमकर करते हैं.