हरियाणा

घर में सो रही मासूम का अपहरण, घायल अवस्था में घर लौटी

समाजसेवी बलदेव कुमार ने डायल 112 पर कॉल की और पुलिस को घटना की जानकारी दी

न्यूज़ डेस्क हरियाणा । सिरसा । हि.स. । सिरसा शहर के डबवाली रोड क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में शुक्रवार अल सुबह चारपाई पर सो रही एक मासूम बच्ची को अज्ञात शख्स उठाकर ले गया। बच्ची काफी देर बाद जब घर लौटी तो उसके सिर व कान से खून निकल रहा था। शहर के एक समाजसेवी ने बच्ची की हालत देख तुरंत डायल 112 पर कॉल की। बताया कि एक मासूम के साथ अज्ञात शख्स द्वारा गलत कृत्य किया गया है। इसके बाद पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का कहना है कि मासूम बच्ची के बयान व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। मासूम बच्ची की मां का कहना है कि पूरा परिवार झुग्गी में सोया हुआ था। पांच वर्षीय बेटी चारपाई पर सोई हुई थी। रात 3 बजे जब वह उठी तो बच्ची को चारपाई से गायब पाया, इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई। काफी देर बाद बच्ची लौटी तो उसके सिर, कान व अन्य हिस्सों में चोट लगी हुई थी। यह देख घर वालों को एहसास हो गया कि बच्ची के साथ गलत कृत हुआ है।

इसी बीच यहां से गुजर रहे सिरसा के समाजसेवी बलदेव कुमार भीड़ को देखकर यहां रुक गए। उन्हें पता चला कि मासूम बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है। इसके बाद बलदेव कुमार ने अपने मोबाइल से डायल 112 पर कॉल की और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस व एंबुलेंस मौके पहुंची और बच्ची को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button