पंजाब

खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया पंजाब में 14 आतंकी हमलों का जिम्मेदार, अब अमेरिका से लाने की तैयारी तेज

गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरप्रीत सिंह, जिसे हैप्पी पासिया (Happy Passia) के नाम से भी जाना जाता है, को भारत लाने की तैयारी तेज कर दी गई है. उस पर पंजाब में 14 आतंकी हमले करने का आरोप है. हैप्पी पासिया का पाकिस्तान की ISI और खालिस्तानी आतंकी समूह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से संबंध रहे हैं और उसे अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया जाना तय माना जा रहा है.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. इसी साल अप्रैल के महीने में अमेरिकी अथॉरिटी के इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE) ने पासिया को हिरासत में लिया था.

ISI के टॉप अधिकारियों से संपर्क में था हैप्पी

सूत्रों की मानें तो हैप्पी पासिया पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के टॉप अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क में था और उसे खालिस्तानी आतंकी संगठनों से लगातार फंडिंग और हथियार मिल रहे थे. अब देश विरोधी साजिशों का मास्टरमाइंड माने जा रहे हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से भारत लाया जाएगा. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां मिलकर इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दे रही हैं.

सूत्रों ने यह भी बताया कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को अमेरिकी अधिकारियों से उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी मिलने की पुष्टि हो गई है. इससे पहले पंजाब पुलिस ने गृह मंत्रालय को हैप्पी पासिया के प्रत्यर्पण को लेकर औपचारिक अनुरोध पेश किया था. पासिया पर पंजाब भर में कम से कम 14 आतंकी हमलों की साजिश रचने का आरोप है, जिसमें पुलिस स्टेशनों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक हस्तियों के आवासों को निशाना बनाया गया था.

पंजाब में हुए बड़े हमलों का जिम्मेदार हैप्पी पासिया

  1. 24 नवंबर- अजनाला थाने के बाहर RDX लगाया गया, लेकिन नहीं फटा.
  2. 27 नवंबर- गुरबख्श नगर की बंद चौकी में ग्रेनेड विस्फोट.
  3. 2 दिसंबर- एसबीएस नगर के काठगढ़ थाने में ग्रेनेड ब्लास्ट.
  4. 4 दिसंबर- मजीठा थाने में विस्फोट (पुलिस ने पहले इंकार किया).
  5. 13 दिसंबर- अलीवाल बटाला थाने में ग्रेनेड अटैक.
  6. 17 दिसंबर- इस्लामाबाद थाने में धमाका, DGP ने आतंकी हमला माना.
  7. 16 जनवरी- अमृतसर के जैंतीपुर में कारोबारी के घर पर ग्रेनेड से हमला.
  8. 19 जनवरी- अमृतसर की गुमटाला चौकी पर धमाका, BKI ने ली जिम्मेदारी.
  9. 3 फरवरी- फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बंद पुलिस चौकी पर हमला.
  10. 14 फरवरी- डेरा बाबा नानक में पुलिसकर्मी के घर को टारगेट किया गया.
  11. 15 मार्च- अमृतसर के ठाकुर द्वारा मंदिर पर हमला, आरोपी एनकाउंटर में ढेर.

अवैध तरीके से पहुंचा अमेरिका

साल 2021 में मानव तस्करी रूट (Human Trafficking Routes) के जरिए अवैध रूप से अमेरिका में घुसने के बाद, पासिया ने वहां से अपनी आतंकी गतिविधियों का समन्वय करना जारी रखा, पहचान से बचने के लिए उसने बर्नर फोन का इस्तेमाल किया. इसी साल अप्रैल में सैक्रामेंटो में FBI की ओर से उसकी गिरफ्तारी भारतीय और अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों दोनों के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी गई.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी को लेकर सूचना देने वाले पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था, जिससे भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उसकी अहम भूमिका का पता चलता है.

Related Articles

Back to top button