हरियाणा

खाकी फिर हुई दागदार! कैथल का हेड कांस्टेबल हिमाचल में गिरफ्तार, तलाशी में मिली हेरोइन…

सीवन: सीवन थाने में तैनात हैड कांस्टेबल को हिमाचल प्रदेश के सोलन में पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 157 ग्राम हैरोइन बरामद हुई है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि हिमाचल पुलिस ने सोलन सदर थाने में केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

सीवन थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने बताया कि हैड कांस्टेबल प्रदीप सीवन थाने में तैनात था। वह गत 1 अप्रैल शाम से गैर-हाजिर चल रहा था। बाद में उन्हें हिमाचल

पुलिस से प्रदीप की गिरफ्तारी के बारे में सूचना मिली। उन्हें बताया गया कि प्रदीप प्रदी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। सूचना के बाद थाना सीवन से इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई थी।

उधर बताया जा रहा है कि उच्चाधिकारियों ने उसे सस्पैंड कर दिया है। प्रदीप गांव बढ़सीकरी खुर्द (कलायत) का रहने वाला बताया जा रहा है और वह एक साल पहले ही करनाल से ट्रांसफर होकर कैथल आया था और उसे सीवन थाने में लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button