डिप्टी कलेक्टर की पत्नी ने नौकरानी का कराया धर्म परिवर्तन, तांत्रिक शाहिद के साथ मिलकर रचा खेल; महिला ने सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश के इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली एक हिंदू महिला ने तांत्रिक शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है. फिलहाल खजराना पुलिस ने धर्म परिवर्तन अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के द्वारा बताया जा रहा है कि पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है.
खजराना थाना क्षेत्र में रहने वाली हिंदू महिला ने शिकायत करते हुए बताया कि तांत्रिक शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो ने मिलकर उसको धर्म परिवर्तन करने के लिए धमकाया था. साथ ही लगातार वह प्रताड़ित करते रहे. जिस महिला पर पुलिस ने धर्म परिवर्तन करने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है वह उज्जैन के सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद सिराज की पत्नी है. वहीं पीड़िता ने बताया कि वह खजराना थाना क्षेत्र में ही रहती है.
तांत्रिक ने बताई पूजा विधि
एडिशनल डीसीपी इंदौर राजेश दंडोतिया ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि वह तबस्सुम बानो के यहां पर साफ-सफाई करने का काम करने के लिए जाती थी. महिला ने बताया कि वह कई समस्याओं से जूझ रही है, इस बात की भनक जब तबस्सुम बानो को लगी तो उसने पीड़िता को तांत्रिक शाहिद बाबा से मिलवाया और कहा कि यह झाड़-फूंक कर तेरी समस्या का समाधान कर देंगे. शाहिद की ओर से तंत्र क्रियओं बताई गईं और पीड़िता से कुछ विधियां करने और कुछ पदार्थ पानी में घोलकर पीने के लिए दिया गया.
पुलिस जांच में जुटी
तांत्रिक शाहिद बाबा ने महिला को जो पूजा विधि बताई थी वह कुछ अलग तरह की थी. जिसे करने से महिला ने इनकार कर दिया. जब उस पर दबाव डाला गया तो महिला ने उस तरह की पूजा पद्धति करने का विरोध किया. इस पर तबस्सुम बानो और तांत्रिक शाहिद बाबा भड़क गए और उन्होंने महिला को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाया. इस पूरे मामले में पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.