कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा…’ का बॉक्स ऑफिस फ्यूचर, कमाई न हुई तो फ्लॉप

साल 2025 के जाते-जाते बॉलीवुड की सबसे रिफ्रेशिंग जोड़ी में से एक कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी सिनेमाघरों में रिलीज की गई. इस फिल्म को आए हुए 3 दिन हो चुका है और फिल्म एक्स्टेंडेड वीकेंड के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दी है. फिल्म के कलेक्शन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. कुछ लोग कह रहे थे कि इस रोमांटिक जोड़ी को ऑडियंस जरूर मिलेगी तो वहीं कुछ लोगों का ऐसा मानना था कि धुरंधर और अवतार फायर एंड ऐश की आंधी में कार्तिक आर्यन की फिल्म कहीं दबी रह जाएगी.
फिलहाल तो एक्स्टेंड वीकेंड मिलने के बाद भी और फेस्टिव सीजन में रिलीज के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पाई है. फिल्म की रिलीज को 3 दिन हुए हैं और एक भी दिन ये फिल्म 10 करोड़ या इससे ज्यादा नहीं कमा सकी है. वहीं दूसरी तरफ फिल्म का बजट भी कम नहीं है. ऐसे में कार्तिक आर्यन की फिल्म की टाइमिंग को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं. आइए जानते हैं कि 3 दिन में फिल्म ने कितने रुपए कमाए हैं और क्या विदेशों में भी इस फिल्म को कोई फायदा मिल रहा है.
भारत में तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने कितने रुपए कमाए?
कार्तिक आर्यन की फिल्म की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर 7.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 5.25 करोड़ रुपए कमाए थे. फिल्म के तीसरे दिन के कलेक्शन की बात करें तो इसकी कमाई 5.25 करोड़ रुपए ही रही. इस लिहाज से तीन दिनों में भारत में इस फिल्म ने 18.25 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं अगर बात करें इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो दो दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 17.50 करोड़ रुपए का हो गया था.
अब अगर इसमें 5.25 करोड़ को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म दुनियाभर में 3 दिनों में 22.75 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस फिल्म का बजट 90 करोड़ बताया जा रहा है लेकिन जिस तरह से इसका कलेक्शन जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आने वाले समय में तो इसके लिए बजट रिकवर करना भी मुश्किल होगा.
ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसका निर्देशन समीर संजय विद्वांस ने किया है. वहीं फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा नीना गुप्ता, टीकू तल्सानिया और जैकी श्रॉफ ने भी शानदार एक्टिंग की है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है और इसका संगीत विशाल-शेखर ने दिया है. देखने वाली बात होगी कि साल 2025 के जाते-जाते ये मूवी कितनी कमाई करती है.




