कर्नाटक: गायब 2 साल की बच्ची को डॉग ओरिया ने आधी रात को खोज निकाला, कॉफी बागान में रोती मिली

कर्नाटक के कोडागु से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक खोई हुई बच्ची को कुत्ते ने ढूंढ़ निकाला. 2 साल की बच्ची कॉफी बागान से लापता हो गई थी. उसके परिजन ने उसे काफी ढूंढ़ा, लेकिन वह उन्हें नहीं मिली. दिन में लापता हुई बच्ची को खोजते हुए आधी रात हो गई थी, लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चल पा रहा था, जिसके बाद कुत्ते ने बच्ची को ढूंढ़ निकाला.
ये मामला कोडागु के बी शेट्टीगेरी के पास कोंगना गांव से सामने आया है, जहां रहने वाला कपल कॉफी की कटाई का काम करता था. उन दोनों सुनील और नागिनी के दो बच्चे थे. जब वह काम करने लिए कॉफी बागान गए तो वह अपने बच्चों को भी साथ ले गए थे. वहां जाकर दोनों पति-पत्नी काम में लग गए. काम खत्म करने के बाद शाम को उन्होंने देखा कि उनकी 2 साल की बेटी सुकन्या लापता थी.
वन विभाग के अधिकारियों को दी जानकारी
सुनील और नागिनी ने कुछ समय तक उसकी तलाश की. जब बच्ची नहीं मिली तो उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी. इसके बाद वन विभाग की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची और सुकन्या को पूरे कॉफी बागान में ढूंढ़ा, लेकिन आधी रात तक खोजने के बाद भी बच्ची नहीं मिली. इसके बाद बच्ची को खोजने के लिए डॉग का इस्तेमाल किया गया.
डॉग ओरियो ने बच्ची को ढूंढ़ निकाला
एक ओरियो नाम के डॉग ने सुकन्या को ढूंढ़ निकाला. उसने कॉफी बागान के ऊंचे इलाके में बच्ची को देखा, जो वहां रो रही थी. उसने बच्ची को देखते ही भौंकना शुरू कर दिया, जिसके बाद टीम भी मौके पर पहुंच गई. वहां जाकर देखा तो बच्ची उसी इलाके में रो रही थी. ऐसे में पूरे दिन लापता रही बच्ची को आधी रात को एक कुत्ते ने ढूंढ़ निकाला, जिसके बाद सुकन्या को उसके परिजन को सौंप दिया गया. लापता बेटी के मिलने के बाद उसके माता-पिता की जान में जान आई और उन्होंने बच्ची को देखकर राहत की सांस ली.




