करनाल के युवक की अमेरिका में मौत, 38 लाख रुपए का लोन लेकर गया था विदेश

करनाल : बड़े सपने लेकर करनाल के गांव कुंजपुरा का 27 वर्षीय मनीष रोजगार की तलाश में अपने परिवार से दूर विदेश में गया था। वह विदेश की धरती पर काम कर रहा था। मनीष 38 लाख रुपए का लोन लेकर अमेरिका गया था। आज सुबह उन्हें जैसे ही इस बात की खबर मिली कि मनीष की मौत हो गई है तो परिवार के सभी सपने चूर-चूर हो गए। मनीष की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले मनीष परिवार के हालात को सुधारने के लिए विदेश गया था। रोजगार के लिए कुछ सपने लेकर वहां लगातार काम कर रहा था। अपनी ड्यूटी निभा रहा था और कुछ पैसे भी घर पर भेजता था। मनीष पहले स्टोर पर काम करता था, अब उसने टैक्सी चलाने का टेस्ट क्लियर कर लिया था। अब परिवार सरकार से उम्मीद लगा रहा है कि उनके बेटे को शव को भारत लाने में वो मदद करे, देखना ये होगा कि इस परिवार की क्या मदद होती है।