हरियाणा

कारगिल विजय दिवस सैनिकों की शहादत व घुसपैठ पर जीत की याद दिलाता है: मानसी

मेरे युवा भारत व हेमंत सैनी कल्चरल सोसायटी ने मनाया कारगिल विजय दिवस

भिवानी, (ब्यूरो): मेरे युवा भारत( माय भारत) के जिला युवा अधिकारी नित्यानंद , लेखा एवं कार्यक्रम सहायक जितेंद्र सैनी के तत्वाधान में हेमंत सैनी कल्चरल थिएटर एंड वेलफेयर सोसाइटी के बच्चों द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड में कारगिल विजय दिवस मनाया। जिसमें रितु कथुरिया चौधरी द्वारा शहीदों के समक्ष दीप प्रज्वल किया और उनको नमन किया तथा प्रियंका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मानसी ने बताया कि 14 जुलाई को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायजेयी ने घुसपैठियों के खिलाफ चले ऑपरेशन विजय की सफलता का ऐलान किया था। 26 जुलाई को आधिकारिक तौर पर कारगिल युद्ध की समाप्ति हुई थी। इस जंग में भारतीय सैनिकों की गौरवपूर्ण जीत और देश के लिए जवानों की शहादत इतिहास के पन्नों में दर्ज होकर अमर गाथा बन गई। कारगिल विजय दिवस (शाब्दिक अर्थ कारगिल विजय दिवस ) भारत में हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है, जो 1999 में लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले के पर्वत शिखरों पर पाकिस्तानी सेना को उनके कब्जे वाले स्थानों से खदेडऩे के लिए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर हेमंत सैनी, श्रुति, मेरा युवा भारत के वालंटियर मोहित कुमार ,हिमांशी, अदिति भावना ,मुस्कान ,चाहना ,जैस्मिन व जिज्ञासा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button