कराटे चैम्पियनशिप 2025 में लिटल हार्टियन देवांशिका ने लहराया परचम

भिवानी, (ब्यूरो): अमेच्योर कराटे एसोसियेशन द्वारा एल.डी.एस.डी. स्कूल हांसी में आयोजित अंतर जिला कराटे चैम्पियनशिप 2025 में लिटिल हार्टस कॉन्वेन्ट स्कूल की एल.के.जी. कक्षा की छात्रा देवांशिका पुत्री संजय व मोनिका ने 20 किलोग्राम भार वर्ग व 5 साल के आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्वर्ण पदक हासिल कर अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। इस अवसर पर विद्यालय के महासचिव संजय गोयल, एम.डी. पवन गोयल व भावना गोयल ने बच्ची की अद्भुद प्रतिभा की सराहना करते हुए उसका उत्साहवर्धन किया और बताया कि विद्यालय द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेल-कुद, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों पर भी पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाता है जिससे बच्चें का चहुमुखी विकास हो सके। इस अवसर पर निदेशक राम सिंघल, ऐश्वर्या सिंघल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल, प्राचार्या वीना सेठ व शिक्षिका आशा ने देवांशिका के अभिभावकों को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी व उसे भविष्य में भी इसी प्रकार अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।