कानपुर: बुजुर्ग तांत्रिकों ने महिला से इलाज के नाम पर यौन अपराध किया

यूपी के कानपुर जिले में तंत्र-मंत्र के नाम पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. 65 और 70 साल के दो तांत्रिकों ने भूत भागने के नाम पर कमरे में बंद कर महिला के साथ गैंगरेप किया. पीड़िता का मामा उसे तांत्रिक के पास ले गया था. महिला की उम्र 22 साल बताई जा रही है और वह शादीशुदा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के सजेती पुलिस थाना क्षेत्र की है.
बंद कमरे में युवती से घंटों गैंगरेप
तांत्रिकों ने कहा कि युवती पर भूत का साया है और उसे अकेले कमरे में ले जाकर भूत भगाना पड़ेगा, जिस पर पिता राजी हो गए. कमरे में युवती को बंद करने के बाद पहले तंत्र-मंत्र का नाटक किया और फिर दोनों बुजुर्ग तांत्रिकों ने कई घंटों तक युवती के साथ बारी-बारी से रेप किया.
जब बेहोश हो गई युवती, तब कमरे से बाहर निकले दोनों तांत्रिक
घंटों गैंगरेप के बाद जब युवती बेहोश हो गई, तब दोनों तांत्रिक कमरे से बाहर निकले और वहां से फरार हो गए. होश आने पर महिला ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. युवती के पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से थोड़ी दूर से ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और महिला का मेडिकल टेस्ट कराया गया है.




