हरियाणा

लंबित मांगों को लेकर लोको पायलट भूख हड़ताल पर

भिवानी। शहर के रेलवे जंक्शन पर बुधवार को लोको पायलट अपनी लंबित मांगों के लिए बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे 48 घंटे तक भूखे रह कर ही ट्रेन चालएंगे। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉप एसोसिएशन के शाखा अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने कहा कि लोको पायलट अपनी मांगों को लेकर 48 घंटे की भूख हड़ताल पर हैं। उन्होंने मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार उन्हें अभी तक महंगाई भत्ता नहीं दिया गया। इसके साथ ही रिक्त पदों को भरने, साप्ताहिक विश्राम सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल की गई है। इसके अलावा 12 से 14 घंटे तक लगातार ड्यूटी कराई जा रही है। ऐसे में थकान के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है।

उन्होंने कहा कि मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। हड़ताल ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के नेतृत्व में की जा रही है। इसके तहत लोको पायलटों ने रेलवे स्टेशन पर धरना भी दिया।

Related Articles

Back to top button