कलयुगी बेटा अब कलयुगी पति भी बना, पूरे 32 साल बाद टूट गई रेमंड्स के मालिक गौतम सिंघानिया की प्रेम कहानी
दिवाली से ठीक एक दिन पहले गौतम सिंघानिया ने एक्स…… पर एक पोस्ट करके 32 साल पुरानी लव स्टोरी टूट जाने की जानकारी दी
राष्ट्रीय न्यूज़ डेस्क । नई दिल्ली । एजेन्सी । यह कोई फिल्मी कहानी नहीं है न ही किसी उपन्यास का कथानक है। यह एक कड़वा सच है कि गारमेंट्स के प्रसिद्ध ब्रांड रेमंडस के मालिक गौतम सिघानिया व उनकी पत्नी नवाज मोदी की प्रेम कहानी का 32 साल बाद दु:खद अंत हो गया है। पूरे 32 साल तक शादी के बंधन को निभाते हुए इस दीवाली की पूर्व संध्या पर गौतम सिघानिया व पत्नी नवाज मोदी एक-दूसरे के विरोधी हो गये हैं।
आपको पता ही होगा कि एक जमाना था कि जब 1980 के दशक तक रेमंड्स के कपड़ों को “द कंप्लीट मैन” तथा “फील्स लाइक हैवन” जैसे नामों से संबोधित किया जाता था। रेमंड्स के कपड़ों के बिना हर कोई शादी अधूरी मानी जाती थी। अब उसी रेमंड्स कंपनी के मालिक गौतम सिंघानिया की 32 साल पुरानी शादी के टूटने को दुर्भाग्य के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता। गौतम सिंघानिया और उनकी पत्नी नवाज मोदी ने वर्ष 1999 में आपस में बेइंतहा प्यार किया था। उनके प्यार की खुमारी कुछ इस कदर बढ़ी थी कि अलग-अलग महजबों के होने के बावजूद वर्ष 1999 में गौतम सिंघानिया और नवाज मोदी ने लव-मैरिज कर ली थी। गौतम सिंघनिया की पत्नी नवाज मोदी मूलत: पारसी धर्म की हैं। उनके पिता भारत सरकार के सॉलिस्टर जनरल (सरकारी वकील) रह चुके हैं। नवाज मोदी के पिता का नाम नादर मोदी है। नादर मोदी को जब दोनों की प्रेम-कहानी का पता चला तो वे बिल्कुल भी अपनी बेटी नवाज मोदी की शादी सिंधी लड़के गौतम सिंघानिया से करने को तैयार नहीं थे। नवाज शादी करने की जिद पर अड़ गई थीं। अपनी बेटी की जिद के आगे पिता को झुकना पड़ा और दोनों की शादी हो गई। गौतम सिंघानिया ने अनेक मौकों पर जिक्र किया है कि पारसी लड़की से शादी करना कोई आसान काम नहीं था। दोनों के धर्म अलग-अलग थे इसलिए दोनों के संस्कार भी अलग-अलग थे। दिवाली से ठीक एक दिन पहले गौतम सिंघानिया ने एक्स…… पर एक पोस्ट करके 32 साल पुरानी लव स्टोरी टूट जाने की जानकारी दी। इस लव-स्टोरी के टूटने की सूचना पर सिंघानिया परिवार के परिचितों, रिश्तेदारों एवं जानकारों में घोर निराशा फैल गयी है।
आपको यह भी बता दें कि रेमंड्स ब्रांड को बनाने वाली रेमंड्स लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी गौतम सिंघानिया तथा उनकी पत्नी नवाज मोदी की दो बेटी हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम निहारिका व छोटी बेटी का नाम निशा है। गौतम सिंघानिया अपनी दोनों बेटियों को बेहद प्यार करते हैं। बेटियों के विषय में जब भी गौतम सिंघानिया सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट करते या फिर किसी समारोह में बोलते हैं तो अपनी दोनों बेटियों को दो अनमोल हीरे बताकर संबोधित करते हैं। समाचार लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों बेटियां माता अथवा पिता किसके पास रहेंगी।
इसे भी दुर्भाग्यपूर्ण कहेंगे कि गौतम सिंघानिया का अपने पिता विजयपत सिंघानिया से भी विवाद हो चुका है। सब जानते हैं कि विजयपत सिंघानिया ने ही रेमंड्स कंपनी की नींव रखी थी। विजयपत सिंघानिया के दूरदृष्टिपूर्ण नजरिये के कारण ही रेमंड्स ब्रांड दुनिया भर में प्रसिद्ध हुआ था। आरोप है कि विजयपत सिंघानिया और उनके पुत्र गौतम सिंघानिया के बीच प्रोपर्टी के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि गौतम सिंघानिया ने अपने पिता को घर से निकाल दिया था। पारिवारिक रिश्तों को ढंग से न निभा पाने के कारण पूरे कारोबारी जगत में गौतम सिंघानिया की खूब आलोचना होती है। अपने पिता विजयपत सिंघानिया को घर से निकालने के कारण गौतम सिंघानिया को कलयुगी बेटे के नाम से पुकारा जाता है। अब पत्नी के साथ रिश्ता टूट जाने पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गौतम सिंघानिया को कलयुगी पति के नाम से संबोधित किया जा रहा है।