न्यूज डेस्क उत्तरप्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा Greator Noida in Uttar pardesh में एक कलियुगी मौसा की गंदी हरकत सामने आई है। कलियुगी मौसा अपने साढू की नाबालिग बेटी minor girl को ही बहला फुसलाकर ले गया है। लड़की पिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इसके अलावा अलग-अलग स्थान से दो नाबालिग लड़कियां संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी राजेश (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 15 वर्षीय बेटी को उसका साढू शत्रुघ्न बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
इसके अलावा नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के गेझा गांव की काशीराम कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी विगत 19 दिसंबर की शाम को अपनी सहेली के साथ घर से चली गई है। परिजनों ने दोनों की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
वहीं थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में किराये पर रहने वाले अनूप विश्वास (काल्पनिक नाम) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 17 साल की बेटी 23 दिसंबर की सुबह घर से बिना बताए चली गई। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसकी बेटी का कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है और किशोरियों की तलाश की जा रही है।