हरियाणा

कैथल सड़क हादसा: दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में चार की जान गई

कैथल। जिले में दो अलग-अलग दो हादसों में चार लोगों की जान चली गई। राजौंद में क्रेटा कार की टक्कर से बाइक सवार महिला व पुरुष की मौत हो गई। वहीं कैथल में डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई।

पहले हादसे में रोहेड़ा के नजदीक क्रेटा कार चालक ने लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए सैर पर निकली महिला को टक्कर मार दी। इसके बाद सडक पर कुछ दूरी पर ही एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मारी। इस हादसे में महिला व मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर राजौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेटा कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद आरोपित चालक मौके से फरार हो गया। गांव रोहेड़ा निवासी मनजीत ने राजौंद थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी मौसी 67 वर्षीय प्यारी देवी के साथ बुधवार सुबह गांव के स्टेडियम में सैर करने के लिए गया था।

सैर करने के बाद जब वे दोनों वापस घर लौट रहे थे तो सामने से आ रहे क्रेटा के चालक ने तेज गति वे लापरवाही से चलाते हुए उसकी मौसी को टक्कर मार दी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौसी की मौत हो गई। शिकायत में बताया कि उसकी मौसी को टक्कर मारने के बाद क्रेटा चालक ने थोड़ी दूरी पर एक मोटरसाइकिल को भी टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button