हरियाणा

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में जूडो और जिम्रास्टिक के खिलाडिय़ों ने दिखाया दम

भिवानी, (ब्यूरो): हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जंयती के उपलक्ष्य में राष्टï्रीय खेल दिवस पर स्थानीय भीम स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं में अंतिम दिन रविवार को जूडो, जिम्रास्टिक और एथेेलेटिक खेल आयोजित हुए, जिनमें खिलाडिय़ों ने एक-दूसर को पराजित करने के लिए पूरा दमखम व दावपेंच लगाए।
जिला खेल अधिकारी सतेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जूडो में लड़कियों में देव, निखिल और रेहान और लड़कियोंं में अन्नू, कामना और मुस्कान विजेता रहीं। एथेलेटिक लडक़ों में मौर्य प्रताप, अंकित और विकास तथा लड़कियों में मुस्कान, तमन्ना और स्नेहा विजेता रही। इसी प्रकार जिम्रास्टिक में ललित कुमार पहले, दिवेन दूसरे और विरेन तीसरे स्थान पर रहा, जबकि लड़कियों में तमन्ना पहले, दृष्टिï दूसरे और किरण तीसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में तीन दिन तक चली खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडिय़ों ने खेल भावना का परिचय देते हएु अपने खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों से भी अपील की गई है कि खेल में हार से निराश न होकर विजेता बनने के लिए कड़ी मेहनत करें। किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें।

Related Articles

Back to top button