पत्रकार राष्ट्र एवं समाज हित में सही रिपोर्टिंग करें: एसपी सुमित कुमार
सातवां देवव्रत वशिष्ट स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य को
सातवां देवव्रत वशिष्ट स्मृति पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार अनिल आर्य को
भिवानी,(ब्यूरो): जर्नलिस्ट क्लब भिवानी द्वारा वार्षिक उत्सव एवं अवॉर्ड समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारिता का देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आज की पत्रकारिता में अनेक बदलाव आए हैं। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दौर है। ऐ-आई के कारण अनेक बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उन्होने कहा कि पत्रकार राष्ट्र एवं समाज हित में सही रिपोर्टिंग करें। अब समय आ गया है कि पत्रकार अपनी दिशा खुद की तय करनी है। आज भी आम आदमी अखबार में छपी खबरों पर विश्वास करता है। इसलिए पत्रकारिता की दिशा तेजी से बदल रही है। क्योकि प्रकृति के साथ बदलाव अटल नियम है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने कहा कि विश्वविद्यालय में 65 प्रतिशत बेटियां पढ़ती हैं जिनको सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया। पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन आयोग के अध्यक्ष भारत शर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण एवं जलवायु के मुद्दों को तत्परता से उठाएं। पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डाक्टर हरीश कुमार ने कहा कि देश की आजादी में पत्रकारों एवं पत्रकारिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने पत्रकारिता के कल और आज के बदलावों पर चरणबद्ध तरीके से प्रकाश डाला। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के प्रधान ईश्वर धामु ने पत्रकारिता के बदलाव एवं क्लब द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। संपादक श्रीभगवान वशिष्ठ ने पत्रकारिता पर कहा कि लोकतंत्र की दृष्टि से पत्रकारिता सदैव मजबूत रही है लेकिन आर्थिक दृष्टि से कमजोर रही है। उन्होंने अपने पिताश्री देवव्रत वशिष्ठ का विस्तृत जीवन परिचय प्रस्तुत किया। दैनिक गुडग़ांव टुडे के संपादक अनिल आर्य को 7वें देवव्रत वशिष्ठ स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के राष्टीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़, विजय गोठडा, नन्द किशोर अग्रवाल, हर्षदीप डुडेजा, भाजपा नेत्री बबीता तंवर, एडवोकेट शिवरत्न गुप्ता, कमल प्रधान, शिक्षा बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीपी यादव, डॉक्टर सतीश आर्य, रमेश सैनी, विजय सिंहमार, रंगकर्मी कौशल भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
फोटो संख्या: 26बीडब्ल्यूएन 13
पत्रकार अनिल आर्य को पुरस्कार प्रदान करते हुए मुख्य अतिथि व अन्य।




