भिवानी, 22 दिसंबर : स्थानीय जिला भाजपा कार्यालय में रविवार को भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करने जुलाना विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी कैप्टन योगेश विशेष तौर पर पहुंचे तथा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद के सदस्य शंकर धूपड़ ने की। इस मौके पर सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत अभियान के प्रदेश संयोजक शंकर धूपड़ ने भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह को सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाई।
कैप्टन योगेश ने बताया कि बैठक के दौरान आगामी नगर पालिका चुनाव व सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के साथ मंडलों को लेकर परिसीमन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए है कि नगर पालिका चुनाव के लिए वे पूरी तरह से तैयार रहे तथा इस चुनाव में भी भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से फील्ड में उतर जाए। वही उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा कि वे अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ने का काम करें, ताकि पार्टी की नीतियों एवं विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सकें।
उन्होंने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा करना और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की योजना बनाना होता है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा गई। इसके अलावा पार्टी संगठन की मजबूती, कार्यकर्ताओं के बीच संवाद और राज्यों में संगठनात्मक स्थिति का विश्लेषण भी बैठक में किया गया।
इस मौके पर सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने 50 नए सदस्य बना लिए है, वे जल्द से जल्द सक्रिय सदस्य बनने हेतु फॉर्म भरवाएं। सांसद ने कहा कि कोर गु्रप की बैठक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के लिए एक मंच होता है, जहां नीतिगत फैसले और कार्य योजनाएं तैयार की जाती हैं।
इस अवसर पर जिला महामंत्री हर्षवर्धन मान, शिवकुमार पाराशर, मीना परमार, पूर्व जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया, हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुज्जर, राजेश धनखड़, सोनू सैनी, शिवराज बागड़ी, राजेश जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।