हरियाणा

जर्नलिस्ट क्लब ने पैंशन पाने वाले पत्रकारों को स्थायी मान्यता देने और पैंशन बढ़ाने की मांग की

क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि देश की आजादी से वर्तमान प्रजातंत्र प्रणाली में पत्रकारों की भूमिका अग्रणीय रही है।

जर्नलिस्ट क्लब ने पैंशन पाने वाले पत्रकारों को स्थायी मान्यता देने और पैंशन बढ़ाने की मांग की
भिवानी।  जर्नलिस्ट क्लब भिवानी ने मांग की है कि सम्मान पैंशन पाने वाले पत्रकारों को सरकार स्थायी के साथ रोडवेज की बसों में जीवनभर निशुल्क यात्रा की भी सुविधा दी जाए। सरकार ऐसी सुविधाएं स्वतंत्रता सैनानियों और सत्याग्रहियों को दे रही है। क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा है कि देश की आजादी से वर्तमान प्रजातंत्र प्रणाली में पत्रकारों की भूमिका अग्रणीय रही है। राष्ट्र के विकास और उन्नति तथा राजतंत्र को सही दिशा देने में पत्रकारों की भूमिका को नक्कारा नहीं जा सकता। इसलिए पत्रकारों को उपरोक्त सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होने पत्रकारों की पैंशन 25 हजार मासिक किए जाने की मांग की। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सभी तरह की पैंशनों को बढ़ती मंहगाई को देखते हुए बढ़ा रहे हैं। तो पत्रकारों की पैंशन भी बढ़ाई जानी चाहिए। धामु ने कहा कि साप्ताहिक और मासिक अखबारों के पत्रकारों को मान्यता देने के नियमों में ढील दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि फर्जी पत्रकारों की मान्यता को रद्द किया जाए, ताकि मान्यता में पारदर्शिता बनी रहे। क्योकि मंझोले अखबारों के मालिक किसी लोभवश गैर-पत्रकारों को मान्यता दिलवा देते हैं। ऐसे लोगों का पत्रकारिता से दूर का भी सम्बंध नहीं होता। उन्होने जानकारी दी कि क्लब की सातवां वार्षिक एवं अवार्ड समारोह आने वाले फरवरी माह में भिवानी में आयोजित किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button