उत्तर प्रदेशएक्सक्लूसिव खबरें

सहारनपुर में जोश हाई-रामपुर सुस्त, पश्चिमी यूपी की 8 सीटों पर ऐसे हो रहा मतदान

देश के 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को वोटिंग हो रही है. इसमें उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटें भी हैं. सपा नेता आजम खान के गढ़ रामपुर और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले इमरान मसूद के क्षेत्र सहारनपुर में लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब तक के आंकड़े के मुताबिक, रामपुर की तुलना में सहारनपुर के लोग बढ़ चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. सहारनपुर में 1 बजे तक जहां करीब 43 प्रतिशत मतदान हुआ है तो रामपुर में करीब 33 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक सहारनपुर में 42.32 प्रतिशत, कैराना में 37.92 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 34.51 प्रतिशत, बिजनौर में 36.08 प्रतिशत, नगीना में 38.28 प्रतिशत, मुरादाबाद में 35.25 प्रतिशत, रामपुर में 32.86 प्रतिशत और पीलीभीत में 38.51 प्रतिशत वोटिंग हुई है. यूपी में औसत मतदान 36.96 प्रतिशत हुआ है.

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के जितिन प्रसाद पीलीभीत से, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है. लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) से हाथ मिलाया है और सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जबकि बसपा ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.

पहले चरण के चुनाव में विभिन्न दलों के कुल 80 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 73 पुरुष और सात महिलाएं शामिल हैं. मुरादाबाद से 12, कैराना से 14, मुजफ्फरनगर और बिजनौर से 11-11, सहारनपुर और पीलीभीत से 10-10, नगीना और रामपुर से छह-छह उम्मीदवार मैदान में हैं.

प्रथम चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 76.23 लाख पुरुष, 67.14 लाख महिला तथा 824 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा के अनुसार 14,849 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है.

Related Articles

Back to top button